पर्यटन नगरी मनाली से ऋषिकेश के लिए बोल्वो बस सेवा आरंभ की गई है। बुधवार को कुल्लू से वाया पावंटा साहिब ऋषिकेश के लिए बोल्वो बस को हिमाचल प्रदेश बस अडडा अथोरेटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर निधि आनंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस सेवा के शुरू होने से मनाली से सीधे ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी और साथ में यह बोल्वो बस कुल्लू मनाली से नाहन, पांबटा साहिब, देहरादून, हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगी।
यह बस मनाली से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और सुबह सात बजे के करीब ऋषिकेश पहुंचेगी। उसके बाद यही बस ऋषिकेश से वापस आएगी । यह रूट पहली बार शुरू किया गया है। कोष निधि आनंद ने बताया कि इस बोल्वो बस सेवा शुरू करने से पर्यटकों को भी फायदा मिलेगा। जो मनाली से सीधे ऋषिकेश जाना चाहते हैं उन्हें जाने और जो ऋषिकेश से मनाली आना चाहते हैं उन्हें लाने में फायदेमंद सावित होगी वही गुरु की नगरी पावंटा साहिब आने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा । इस अवसर पर टूरिज्म के डायरेक्टर एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, आरएम कुल्लू, पूर्व ऑटो युनियन प्रधान अमर ठाकुर सहित एचअारटीसी के अधिकारी मौजूद रहे