( जसवीर सिंह हंस ) गत रात टौंडा सरकारी बस के चालक के नशे में होने की आशंका के कारण एचआरटीसी की बस ( Hp 64 6295 )को एक घंटा पहले माँगन में रोक लिया गया है। बताया जा रहा है कि राजगढ़ से 20 किलोमीटर खेरी पहुंचने के बाद जब यह बस खेरी से टौंडा रूट पर चली तो कुछ सवारियों को इस चालक पर शक हुआ कि इसने कोई नशा किया हुआ है,इस के बाद कुछ सवारियां 500 मीटर आगे जाने के बाद उतर गई।
https://youtu.be/-OmQMXJOYX4
सोलन बस डिपो की इस बस मैं बैठी हुई बाकी सवारियां भी डर के साये में उतरनी शुरू हो गई, इसी बीच किसी व्यक्ति ने आरएम एचआरटीसी को इस प्रकरण की मोबाइल पर सूचना दे दी। खेरी से मात्र पांच किलोमीटर माँगन में बस को रुकवा दिया गया व लोगों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया |
पुलिस को सुचना मिलने के बाद मोके पर ए एस आई यशपाल हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर व कांस्टेबल सुनील पहुचे व पुलिस द्वारा चालक का शराब सेवन के उपरण किये जाने वाले अल्कोहल सेंसर द्वारा इसकी जांच की गयी तो शराब का सेवन 158 मिली ग्राम आया जो कि खतरनाक लेवल है | ड्राईवर को पुलिस स्टेशन ले जाया गया व चालक का मेडिकल करवाया गया तथा एम वी एक्ट कि धारा 185,202 के तहत कारेवाही कि गयी व चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है | मामले कि पुष्टि इर्मौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कि है |