चम्बा जिला में चरस तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है , वहीं पुलिस प्रशासन की सक्रियता से चरस माफिया की हरेक चाल पर भारी पड़ती दिख रही है। ताज़ा मामले में डलहौज़ी पुलिस ने एक बार फिर अपनी कुशलता का परिचय देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस HP 73 1801 से एक यात्री को चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
उसके कब्जे से 242 ग्राम चरस बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक चरस तस्कर की पहचान लखविन्द्र पुत्र गुरचरण निवासी मलकू माजरा डाकघर भूड तहसील बद्दी जिला सोलन के रूप में हुई है. उक्त व्यक्ति बस की सीट नंबर 24 पर बैठा हुआ था. पुलिस उससे पूछताछ के बाद तस्करी सिंडिकेट में शामिल बाकी लोगों पर भी नकेल कसने के प्रयास में लगी है.
डलहौज़ी पुलिस को सरकारी बसों के जरिए चरस तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं. इस सूचना के आधार पर डलहौज़ी पुलिस ने चंबा पठानकोट राष्ट्रिय राजमार्ग 154-A पर मुख्य आरक्षी अनुज और गृहरक्षक राजेश कुमार ने चंबा से पठानकोट जाने वाली एचआरटीसी की बस को जांच हेतु रोका गया और बस में तलाशी के दौरान सीट नंबर 24 पर बैठे उक्त व्यक्ति से पुलिस टीम ने 242 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर अगामी कार्यवाही आरम्भ कर दी है.मामले की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है