आज हिमाचल यूथ ब्रिगेड का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान इंदरजीत सिंह मिक्का की अगुवाई में एस एम ओ से मिला जिसमें कि डॉक्टर सहगल ने बताया कि हिमाचल यूथ ब्रिगेड की मांग को मुख्य रखते हुए हमारे हेल्थ मिनिस्टर श्री कौल सिंह ठाकुर ने पौंटा साहिब हॉस्पिटल को जनरेटर के लिये 21 लाख रुपए की राशि विभाग को भेज दी गई है ,जल्द ही पौंटा साहिब हॉस्पिटल में स्थानीय लोगों को जनरेटर की सुविधा प्रदान होगी जिससे कि रोगियों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी!
हिमाचल यूथ ब्रिगेड के प्रदेश प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का ने फोन द्वारा सीएमओ डॉ संजय शर्मा जी से लिफ्ट के लिए जानकारी मांगी ,डॉक्टर संजय शर्मा ने बताया कि विभाग से लिफ्ट के लिए पैसा मांगा गया है जो कि महीने भर के भीतर पहुंच जाएगा! हिमाचल यूथ ब्रिगेड ने पौंटा साहब हस्पताल को जनरेटर व लिफ्ट की सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री ठाकुर कौल सिंह का धन्यवाद किया ! इस मौके पर परमिंदर सिंह ढिल्लो ,दर्शन सिंह खालसा, हरदेव सिंह वालिया ,दीपक दुबे ,नीरज वर्मा ,गोगी वर्मा ,शाकिर खान, निर्मल ज्योत चावला व अन्य सदस्य शामिल थे!