पांवटा साहिब : बढ़ रहे है चोरी के मामले

(जसवीर सिंह हंस )पिछले कुछ महीनो से पांवटा साहिब में चोरो ने दर्जनों चोरियों को अंजाम दे दिया है परन्तु एक दो मामलो को छोड़कर बाकि किसी भी मामले मे पुलिस किसी मामले को सुलझाने में असफल रही है एक मामले में तो लोगो ने ही चोर पकड़कर पुलिस के हवाले किया था | शहर की जनता प्रतिदिन बढ़ रही चोरियों से खोफ में है |

आज फिर एक मामला सामने आया जब तारूवाला स्थित आदर्श कालोनी में बलबीर सिंह के घर पर चोरों ने सेंधमारी की है। तकरीबन 50 हजार रुपए की नकदी व सामान चोरी हुआ है।   आदर्श कालोनी में बलवीर सिंह पुत्र जातीराम अपने गांव माघी का त्यौहार मनाने गए हुए थे क्योंकि माघी का त्यौहार 11 जनवरी को था। वे जब 12 जनवरी की रात्रि वापस आए तो उन्हें घर के सभी दरवाजे टूटे हुए मिले। वे घर का दृश्य देखकर सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी के सभी कपड़े, बैड का सारा सामान उलट-पलट देख आभास हुआ कि घर में चोरी हुई है। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

घर के मालिक ने बताया कि घर की एक बहू अपनी ज्वैलरी त्यौहार पर पहन कर गई थी और दूसरी एक डिब्बे में अलमारी में ही छोड गई। चोरों ने डिब्बा तो उठाया, किन्तु जल्दबाजी में उनसे वह डिब्बा नीचे अलमारी के पास ही गिर गया और उसे वे नहीं ले गए, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए की की ज्वैलरी थी । पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने की है |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!