पांवटा साहिब : बढ़ रहे है चोरी के मामले

घर के मालिक ने बताया कि घर की एक बहू अपनी ज्वैलरी त्यौहार पर पहन कर गई थी और दूसरी एक डिब्बे में अलमारी में ही छोड गई। चोरों ने डिब्बा तो उठाया, किन्तु जल्दबाजी में उनसे वह डिब्बा नीचे अलमारी के पास ही गिर गया और उसे वे नहीं ले गए, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए की की ज्वैलरी थी । पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने की है |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!