चाँदनी गांव में विभाग की लापरवाही और बदईंतजामी की वजह से पीने के पानी की खासी दिक्कत आ रही है.लापरवाही का आलम यह है पानी की सफाई के लिए बने 4 फिल्टर टैंक में से सिर्फ एक ही काम कर रहा है.जिसकी वजह से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.पानी की पाईपे जगह-जगह से टूटी पड़ी है,पानी रास्ते में बह रहा है
परन्तु लोगों के नलो में नहीं.जिस चाँदनी गांव को खेतो मे सिंचाई के लिए पानी की सुगम उपलब्धता के लिए जाना जाता था वहां के लोगों को अब खुद के पीने वाले पानी की भी दिक्कत आ रही है सिंचाई की तो छोड़ो | ग्रामिण अनिल सिंह तोमर ने बताया कि अधिकारियों को इस विषय में कई बार शिकायत की गयी परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ