(विजय ठाकुर) आज सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग के बददी में तैनात संयुक्त निदेशक तिलकराज शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। अभी इस मामले से जुड़े अधिक तथ्य सामने आने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन सीबीआई के प्रवक्ता आरके गोड ने तिलक राज शर्मा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने यह कार्रवाई बद्दी स्थित एक फार्मा कंपनी के कंसलटेंट की शिकायत पर की है। फिलहाल यही बताया जा रहा है कि उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक को तीन से पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक कैपिटल सब्सिडी के भुगतान को लेकर डील हुई थी। इसमें कंपनी को 50 लाख रुपए मिलने थे। इसी की एवज में संयुक्त निदेशक ने अपने एक करीबी को कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क करने को कहा। 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के 8 सेक्टर के एक मकान में कंपनी प्रतिनिधि व संयुक्त निदेशक की सेटिगं हुई। इससे पहले ही सीबीआई शिकायतकर्ता को बातचीत के वीडियो व ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए उपकरण दे चुकी थी। यह भी जानकारी मिल रही है कि संयुक्त निदेशक के चंडीगढ़ आवास पर भी छापेमारी हुई है।
मामले की जांच जारी है तथा अभी और भी तथ्य सामने आने की उमीद है ।
वहीं वीवीएन में तिलक राज शर्मा की ऐसी हरकत से चर्चा का माहौल गरम है कि यदि इतने वडे़ अधिकारी उद्योग विभाग में इतने घोटाले कर सकते है तो लोगो को न्याय कहां से मिलेगा ।