आखिर बीर सिंह राणा कैसे बनेगे शिलाई से अगले विधायक ?

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव होने को अभी कुछ माह वाकी हे  की चुनाव सर्गर्मियां हर विधान सभा क्षेत्र में तेज  हो  गयी हे  विधान सभा शिलाई के  इतिहास की अगर बात की जाय तो याहँ अधिकतर कांग्रेस पार्टी के ऊमीदवार चुनाव जीते हे ! प्रन्तु पिछले आम चुनाव में कांग्रेस के  दीगज नेता ठाकुर हर्ष वर्धन को करारी हार का सामना करना पडा !ओर ओ भी एक मामूली से ठेकेदार ,ओर फिछले चुनाव में जमानात भी ना बचा पाने वाले भाजपा के उम्मीदबार बलदेव तोमर ने 2500 मतो के अंतर से पराजित किया ! माना जाता  हे की याँह हर्ष वर्धन की जनता के  बीच पकड कम होती जा रही हे |

ओर वही दुसरी तरफ  कांग्रेस वालो का दावा है कि भाजपा के बलदेव तोमर ने भी पिछले पाँच वर्षो में कुछ भी नही किया ओर शिलाई  की जनता उनसे काफी नाराज हे आलम तो याँह तक हे के 2014 के लोक सभा चुनाव में जो शिलाई में भाजपा की हालत हुई वो पुरे भारत में  कही नही हुई ओर मोदी लहर का यहाँ कोई फर्क नही पड़ा तोमर का प्रदर्शन  पंचायत चुनाव में भी काफी बूरा रहा इस बिच कुछ ओर प्रमुख वयक्तितव टिकट की दोड में शामिल हुए हे इसमें सबसे उपर नाम आता हे बीर सिह राणा का |

You may also likePosts

वर्तमान में राणा हिमाचल सरकार में अधिक्षण अभियंता के रूप में शिमला ग्रामी्ण (कुसमटी) में कार्यरत हे !ओर हिमाचल सरकार में कई ओर पदो पर भी कार्य कर चुके हे !ओर इसके साथ ही राणा हमिरपुर चयन बोर्ड एवं अन्य समितीयो के सदस्य भी हे तथा सरकार के चेहते प्रशासक में एक ज़िन्हे खुद मुख्यमंत्री  राजा बीरभद्र सिंह  ने उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया हे यही बजाह हे की बीर सिह राणा  ने  चुनाव लडने की इच्छा जाहीर की हे !

बीर सिंह राणा ने किया है दावा किसी भी पार्टी के टिकट से लड सकता हु चुनाव |

उनका परीवारिक पृष्ठ भूमि भी राजनीतीक रही हे ,!माना जाता हे की राणा के परिवार से पंचायत प्रधान तथा ज़िला परिषद स्तर की राजनीती दर्जनो साल की हे !ज़िसका लाभ उन्हे चुनाव में मिल सकता हे !पिछले कई वर्षो से राणा जनता के बीच हे !ओर क्षेत्र के लोगो से सिधा सम्बंध बनाए हुए हे उनका वयक्तित्व ओर सामाजिक व्यवाहर उनकों सभी टिकट चाहने वालो से अलग करता हे माना जा रहा हे की बलदेव तोमर की नकामी के कारण भाजपा भी उन्हे टिकट देना चाहती हे ओर कांग्रेस की मजबुती ओर हर्ष वर्धन की कमियो से नाराज लोगो को फिर से पार्टी में जोडने के लिये कांग्रेस को भी राणा से बेहतेर शिलाई में कोई ओर उम्मीदवार नही मिल सकता ओर भाजपा को भी अपनी साख बचानी हे तो राणा से उचित कोई भी उम्मीदबार नही मिल सकता हे राणा लगातार शिलाई क्षेत्र के लोगो से संप्रक बनाए हुए हे हजारो लोग उनसे चुनाव लडने की अपिल कर चुके हे वो बस टिकट का इंतजार कर रहे हे टिकट ना मिलने पर आजाद उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ सकते हे ज़िसका परिणाम भाजपा तथा कांग्रेस को भूगतना पड़ सकता हे |

जिन्होंने सीएम मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विस क्षेत्र ग्रामीण शिमला में 105 करोड़ की पेयजल योजना निर्धारित समय सीमा में पूरी कर मिसाल कायम की है। बता दें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विधानसभा शिमला ग्रामीण में 105 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना सिंचाई एंव जनस्वास्थ विभाग ने अधीक्षण अभियंता बीएस राणा के नेतृत्व में दो साल में ही निर्माण कार्य पूरा कर एक इतिहास बना दिया है। इस योजना से शिमला ग्रामीण की 41 पंचायतों को लाभ मिलेगा। सीएम ने इस योजना का जिम्मा मुख्यमंत्री ने अधीक्षण अभियंता वीर सिंह राणा को सौपा था।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!