,आज सुबह एक युवक को नशे के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा | जिली जानकारी के अनुसार कर्मजीत सिंह पुत्र ज़सवीर सिंह निवासी गोंदपुर की हार्ट फैल होने के कारण मौत हुई है युवक को पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया है। युवक जसप्रीत शादीशुदा था और उसके पास एक 3 साल का बेटा भी है, जोकि स्मैक का आदि था।
पिछले रविवार को परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजा था, जिससे वह नशे से दूर रह सके। जबकि इस दौरान जब उसे रविवार को नशा मुक्ति केंद्र लेकर आए तो केवल दो दिन ही ठीक रह पाया। इसके बाद उसे नशे की लत लगने लगी और उसे फिट पढ़ना शुरू हो गए। साथ ही साथ वह अपने आप से ही बातें करने लगा था और उसे नींद आना बंद हो गई थी सिविल हॉस्पिटल से उसका इलाज करवाया जा रहा था, लेकिन उसकी हालत में कुछ भी सुधार न होने के कारण उसका आज सुबह 6 बजे हार्ट फेल हो गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मौत का असली राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा |
लेकिन इस मौत से सिरमौर पुलिस के उन दावो की पोल खुल गयी है जिसमे सिरमौर में नशा कारोबारियों पर लगाम लगाने के दावे किये जा रहे थे | परन्तु एक जवान युवक की समेक से मौत के बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है की शहर में इतना नशा बेचा जा रह है तो पुलिस कड़ी कारेवाही क्यों नहीं कर रही | जबकि छोटे नशे के कारोबारी को पकड़कर बस दिखावा किया जा रहा है |