हिमाचल में विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा आजाद उम्मीदवारों ने नामांकन भरकर ताल ठोक दी है। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के समर में 476 प्रत्याशियों ने नामांकन भरकर ताल ठोक दी है।
कुल 68 सीटों के लिए भाजपा, कांग्रेस, माकपा के अलावा बागियों और आजाद प्रत्याशियों ने भी पर्चे भरे हैं। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन 275 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। मंगलवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
इसके बाद सियासी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही बागियों को मनाने के लिए दोनों प्रमुख दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि मंगलवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 अक्तूबर तक नाम वापसी और नौ नवंबर को मतदान होगा।
नामांकन के आखिरी दिन कई कद्दावर नेताओं ने पर्चे दाखिल किए। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर की सुजानपुर सीट से नामांकन भरा। कैबिनेट मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा, विद्या स्टोक्स ने ठियोग, अनिल शर्मा ने मंडी सदर, विधायक जयराम ठाकुर ने सिराज, विधायक सुरेश भारद्वाज ने शिमला शहर,
कैबिनेट मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर ने मंडी सदर, सीपीएस रोहित ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई, आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सुजानपुर, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण से नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय के तौर पर कुल 275 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। शनिवार तक 195 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे।