नीना गौतम जिला कुल्लू की जल्लूग्रां व शाट पंचायत में भारी ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है। यहां कई गांव के लोगों की तमाम फसलें तवाह कर दी गई है। सेव , नाशपति, प्लम के अलावा मटर, गोभी, फ्रास्बीन सहित तमाम फसल को नुकसान पहुँचाया है जिससे किसान व बागवान सड़कों पर आ गए हैं। सेव के सभी बगीचों में ओलों ने कुछ भी नहीं छोड़ा है। फलों के साथ पते भी भारी ओलावृष्टि से झड़ गए हैं। यही नहीं कई जगह तो सेव के पेड़ों के भी छिलके निकाल दिए हैं।
जल्लूग्रां पंचायत की प्रधान शक्ति शर्मा ने बताया कि रविवार का दिन क्षेत्र के लोगों के लिए काला दिन बन कर आया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी सेव , प्लम , नाशपति के अलावा सैग सब्जी है जो सब एक झटके में तवाह कर दी है।
उन्होंने बताया कि साल भर यहाँ के बागबान सेव की फसल का इंतजार करते हैं ताकि साल का खर्चा चलाया जा सके और इसके लिए पूरे साल मेहनत भी की होती है और स्प्रे व खाद में लाखों खर्च किया होता है लेकिन ओलावृष्टि ने सारी फसल तवाह की है। उन्होंने बताया कि ओला तूफान की तरह आया है और सब कुछ बहा कर ले गए हैं