चार दिन बीत जाने के बाद भी एटीएम लुटेरों का कोई सुराग न लगा पाई पुलिस ।

पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान ।

(विजय ठाकुर) धमेटा व राजा का तलाब एटीएम लुट मामले मे जिला कॉगडां पुलिस व सीआईडी चार दिन वीत जाने के वाद भी खाली हाथ है । अभी तक पुलिस को राजा के तलाब के एटीएम से चोरो द्धारा उडाई कैश ट्रे ही मिल पाई है जिला की सुरक्षा एजेंसियों को यह कैश ट्रे फतेहपुर से चार किलो मीटर दुर जसुर तलबाडा रोड्ज पर स्थित सिहाल पुल के नीचे शनीबार देर रात को मिली है इस के वाद एक इंच भी यह जांच आगे नहीं बढ़ी और बही की बही है । सीसीटीबी मे चोरो के फुटेज के वाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है । आखिर एटीएम चोर गये तो गये कहा इस पर सुरक्षा एजेंसियों पर सवालिया निशान खड़े हो गये है क्युकि धमेटा टैरस रोड पर पौंग डैम होने के कारण दो दो पुलिस बैरियल होने के बाद चोरो का निकलना सुरक्षा मे बडी चुक मानी जा सकती है । तो ऎसे मे पौंग बांध की सुरक्षा राम भरोसे मानी जा सकती है । गौर रहे कि फतेहपुर पुलिस थाना के तहत धमेंटा व राजा का तालाब में चोरों ने शुक्रवार सुबह को दो एटीएम काटकर आठ लाख 68 हजार रुपये पर हाथ साफ किया। कांगड़ा केद्रीय सहकारी बैक (केसीसी) की राजा का तालाब शाखा का एटीएम खाली निकला, जबकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धमेंटा के एटीएम से आठ लाख 68 हजार रुपये नकदी उड़ा ली थी। वारदात के दौरान चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।
यह वारदात शुक्रवार सुबह करीब 3:42 बजे की है। चोरो ने एटीएम को गैस कटर से काटा और लाखों रुपये चोरी कर लिए। शातिरो ने घटना को मात्र आठ मिनट में अजाम दिया। चोरी का पता तब चला जब मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय से यहा पीएनबी बैंक के मैनेजर को घटना से सबंधित फोन आया। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला है कि घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया है। दोनों शातिरों ने नकाब पहन रखा था। इनमें एक मोटा और एक पतला बताया जा रहा है।

You may also likePosts

घटना के बाद पुलिस ने पंजाब के साथ लगते सभी सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर दिया है। इससे पहले, चोरों ने सुबह करीब 2:53 बजे राजा का तालाब स्थित केसीसी बैंक की एटीएम से भी लूटपाट करने का प्रयास किया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि दो व्यक्ति एक कार में आए व उन्होंने एटीएम को तोड़ा, लेकिन मशीन में पैसे नही थे, जिस कारण उन्हें कामयाबी नही मिली। कयास लगाए जा रहे है कि धमेंटा में चोरी करने वाले चोरो ने ही राजा का तालाब में भी चोरी की प्रयास किया था।डीएसपी जवाली धर्म चंद वर्मा ने कहा कि चोरी के संबंध में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसके अलावा फॉरेसिक टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!