ट्रायल के बहाने उद्घाटन, पच्छाद में उद्घाटनों की ये कैसी हौड़

बताते चलें कि पिछले 2 दशक से बन रही कैरी शुतिया सड़क अब तक 6 उद्घाटन देख चूकि है। आमतौर पर उद्घाटन किसी भी कार्य के पूरा होने पर होते हैं मगर यहां यह कार्य एक बार में नहीं बल्कि किश्तों में हो रहे हैं। 2 उद्घाटन पिछली बीजेपी सरकार ने जबकि 4 उद्घाटन इन 4 सालों में हो चूके हैं। सराहां से मताहन के लिए जिस सड़क पर बस चलाई गई यह हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार के समय की बनी है। जिसे सराहां की पेयजल योजना के लिए बनाया गया था। उसके बाद इसे पुल बनाकर मताहन तक अवश्य बढ़ाया गया। एसवीएन कालोनी से गुजरने वाली इस सड़क को पंचायत ने न केवल पक्का किया हुआ है बल्कि टाइलें भी लगाई हैं।

शुक्रवार को विभाग ने पच्छाद की 2 सड़कों के उद्घाटन करवाए जिसमे बस ट्रायल व उद्घाटन एक साथ किए। इन सड़कों में जहां जहां बस निकलने में दिक्कतें आई उन प्वाइंट्स को चौड़ा किया जा रहा है-महेश सिंघल एक्सियन पीडब्ल्यूडी।

पच्छाद में शुक्रवार को किसी भी सड़क का उद्घाटन नहीं हुआ केवल 2 सड़कों के ट्रायल हुए हैं। ये सड़कें अभी बस चलने लायक नहीं हैं-संजीव विष्ठ आरएम एचआरटीसी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!