(जसवीर सिंह हंस ) शिलाई व सतौन के स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि लगातार हादसों के बावजूद जिला प्रसासन व सरकार कोई सबक नही ले रही है। बार बार मांग के सड़क के किनारे न तो पैरापीट लगाए गए है न ही क्रैश बैरियर । । बारिश के दौरान यह रोड़ बेहद खतरनाक रहता है, जिसमें किसी ना किसी हादसे का भय रहता है। ऐसे हादसे यहां पर हो भी चुके हैं इस पर सड़क के किनारे क्रैश बैरियर नहीं हैं, जिससे वाहन हादसे से बच जाएं। वही लोगो ने मांग की है कि राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग के अफसरों के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज होना चाहिए जिनकी वजह से लोगो की जान जा रही है |
वहां ना तो क्रैश बैरियर हैं और ना ही पैराफिट, जिससे वाहन चालकों का बचाव नहीं हो पाता। जहां पर इनकी अधिक जरूरत थी वहां पर ये लगे ही नहीं, जिससे राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग के अफसरों के कामकाज पर भी सवाल उठ रहे हैं। यहां के लोगों ने स्थानीय विधायकों व प्रधानो को भी इससे अवगत कराया है। शिकायतें आने के बाद उन्होंने भी इसपर गौर नहीं किया। साथ ही कई तंग मोड़ रोजाना वाहन चालकों के लिए दिक्कतें खड़ी करते हैं।
यातायात के लिए ये मार्ग काफी ज्यादा खतरनाक है और इस रूट से आगे शिलाई तक्वा उससे आगे तक वाहन जाते है । ऐसे में यहां क्रैश बैरियर से पैराफिट की व्यवस्था होनी जरूरी है, लेकिन हादसों के बावजूद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। थोड़ा काम करने के बाद इसे यूं ही छोड़ दिया गया, लोग अधिक भयभीत रहते हैं, जिस कारण लंबे समय से यहां सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगाने की मांग की जा रही है।
कुछ दिन पहले भो एक बाइक सवार इसी स्थान के पास खाई में गिरकर अपनी जान गवा चूका है आज भी पांवटा से 20 किलोमीटर की दूरी पर सतौन के समीप शिलाई रोड मैं सतौन से लगभग सात किलोमीटर हेवना म़दीर खाले मैं डेड बॉडी बरामद हुई है जब घास लेने गए लोगों ने देखा की एक कार व व्यक्ति का शव खाई में पड़ा है | यह दर्घटना का मामला है खाई में गिरने के बाद कार नंबर H P 17 E 1169 की धजिया उड़ गयी है व शव कार से बाहर पड़ा है | कुछ दिन पहले शायद कार खाई में गिर गयी होगी व इसपर किसी की नजर नहीं पड़ी होगी | वही लोगो ने मांग की है कि राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग के अफसरों के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज होना चाहिए जिनकी वजह से लोगो की जान जा रही है |
इस मामले पर सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी का कहना है कि आज एक व्यक्ति का शव सतौन के समीप से ग़हरी खाई से बरामद किया गया है | प्राथमिक जाँच में यह एक दुर्घटना का मामला है | सड़क के किनारे सुरक्षा दिवार न गोने के कारण उक्त स्थान पर यह हादसे हो रहे है | इस विषय पर सम्बंधित विभाग को पत्र लिखकर वहा सुरक्षा के उपाय करने के लिए लिखा जायेगा ताकि सडक हादसों में कमी लायी जा सके |