सिरमौर में जल स्त्रोतो , कुओं, बावड़ियों की होगी सफाई विभाग को निर्देश जारी

 

( जसवीर सिंह हंस )  उपायुक्त सिरमौर  श्री ललित जैन  ने सिरमौर जिला के लोगों से अपील की है कि गर्मियों के मौसम में पीने के पानी को व्यर्थ न गवाऐं बल्कि पानी की सकारात्मक बचत के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को अपना रचनात्मक सहयोग दें ताकि गर्मियों के मौसम में जिला के सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके ।

You may also likePosts

उन्होने कहा कि सर्दियों के मौसम में कम बारिश होने के कारण जल स्तर घटने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है और पेयजल की समस्या से निपटने के लिए सभी लोगों को पानी के बचाव संबधी सभी उपायों को अपनाना होगा । उन्होने लोगों से आग्रह किया कि गर्मियों के मौसम में टूल्लु पंप और पानी के कुनेक्शन में सीधी मोटर न लगाऐं । उन्होने कहा कि ऐसा करने पर संबधित व्यक्ति का बिना किसी पूर्व सूचना के आईपीएच विभाग द्वारा पानी का कुनेक्शन काट दिया जाएगा ।

श्री जैन ने  लोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी की टंकियों को ओवरफ्लो न  होने दें और यदि किसी व्यक्ति के ध्यान में ऐसा मामला आता है तो तुरंत आईपीएच विभाग के अधिकारियों को सूचित करें । उन्होने कहा कि बार बार टंकियों के ओवरफ्लो होने पर संबधित व्यक्ति का पानी का कुनेक्शन भी  बिना किसी पूर्व सूचना से आईपीएच विभाग द्वारा काट दिया जाएगा । उन्होने कहा कि पीने के पानी का उपयोग गाड़ी धोने अथवा खेतों में सिंचाई करने के लिए उपयोग न करें ताकि गर्मियों के मौसम में जिला में पेयजल समस्या का जनसहभागिता से समाधान सुनिश्चित हो सके ।

उपायुक्त  ने कहा कि यदि पेयजल योजना की किसी पाईप अथवा लाईन में पानी का रिसाव हो रहा हो तो ऐसी स्थिति में विभाग को इसकी सूचना दी जाए । उन्होने कहा कि कपड़े धोते समय पानी को व्यर्थ न बहने दें बल्कि आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग करें । उन्होने कहा कि लोगों को पानी के महत्व को समझना होगा तभी इस समस्या का समाधान किया जा सकेगा ।

उन्होने कहा कि जिला के जिन क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न होने लगी है ऐसे क्षेत्रों में टेंकर के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए आईपीएच विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए है । उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी जल स्त्रोतो कुओं, बावड़ियों की सफाई का कार्य भी सुनिश्चित किया जाए ताकि गर्मियों के मौसम में जलजनित बिमारियों के फेलने की संभावना उत्पन्न न हो ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!