प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिला सिरमौर के पांचों विकास खण्डों नाहन, पांवटा, शिलाई, राजगढ़ तथा संगडाह में 92 करोड़ रूपये की लागत से दस जलागम परियोजनाऐं कार्यान्वित की जा रही है जिसके अर्न्तगत 94 ग्राम पंचायतों में 61882 हैक्टेयर भूमि का चयन कर उपचार किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने गत सांय उपायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत जिला सिरमौर को अब तक 19 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हो चुकी है जिसमें से विभिन्न परियोजनाओं पर 16 करोड की राशि व्यय की जा चुकी है तथा परियोजना के तहत 436 वर्षा के पानी के संग्रहण टैंक व 87 सिंचाई कूहलों का निर्माण किया गया है। उन्होने परियोजना से जुडे अधिकारियों को 30 जून, 2018 तक बकाया राशि को खर्च करने के निर्देश दिए ताकि परियोजना की शेष राशि के लिए मांग की जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में जलागम परियोजना के तहत 285 स्वयं सहायता समूहों को 74 लाख रूपये की परिक्रमी निधि वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त इन समूहों के सदस्यों को विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यकलापों द्वारा भी स्थानीय लोगों को जिविकापार्जन हेतू उनकी कार्य दक्षता में सुधार लाया जा रहा है।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सरकारी समारोहों में इन स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाई गई फाईल एवं फोल्डरों का प्रयोग किया जाना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर श्री रती राम उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी, श्री आर0 के0 झाम्ब, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नाहन तथा जिला के पांचों विकास खण्डो से आए जलागम विकास टीम सदस्यों ने भाग लिया।