आमजन की सुविधा, समय की बचत व कार्य को सरल करने के उद्ेश्य से जमाबन्दियों की आॅन लाईन प्रक्रिया को गति देने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे है।
यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने जिला के समस्त राजस्व अधिकारियों के साथ जमाबन्दियों की वस्तुस्थिति की समीक्षा बैठक के पश्चात देते हुए बताया कि जिला में सभी जमाबन्दियों को आॅन लाईन करने के लिए 24 अप्रैल से 24 मई, 2018 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी जमाबन्दियों का आधुनिकीकरण करके आॅन लाईन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के पश्चात ई हिम भूमि या इस प्रकार के विभाग की जो भी आॅन लाईन की सुविधाएं है उन सब का लाभ आमजन सरलता से प्राप्त कर सकेंग। उन्होंने कहा की जमाबन्दियों के आधुनिकीकरण अथवा आॅन लाईन होने से लोग अपनी जमाबन्दियां लोक मित्र केन्द्रों से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्री प्रक्रिया में भी लोगों की सुविधा के लिए आॅन लाईन जमाबन्दियां प्राप्त की जा सकेंगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में प्रदेश सरकार रजिस्ट्री की प्रक्रिया को आॅन लाईन विधि से करने जा रही है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी ईन्टरनेट कुनैक्टीवीटी वाले कम्प्यूटर से आवेदन कर सकेगा तथा तहसील में जाकर अपनी रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकेगा। इससे न केवल आवेदक का समय ही बचेगा बल्कि सरल प्रक्रिया से पंजीकरण भी सुलभ हो जाएगा।
उन्होंने प्रदेश सरकार के ई डिस्ट्रीक योजना के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि ई डिस्ट्रीक के अंतर्गत आमजन को बहुत सी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति हिमाचली प्रमाण पत्र, आय, जाति व जनजातीय, अन्य पिछड़ा वर्ग, विधिक उत्तराधिकारी इत्यादि प्रमाण पत्रों के लिए घर बैठे आवेदन करके प्राप्त कर सकता है। इस सुविधा से लोगों को जिला व तहसील कार्यालयों के चक्कर लगाने से निज़ात मिलेगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इन सुविधाओं को आमजन को उपलब्ध करवानें के लिए जिला के सभी चार उपमण्ड़लों में एक-एक पटवार खाने को माॅडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिनके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति ई डिस्ट्रीक बैब साईट पर उपलब्ध किसी भी सेवा के लिए घर बैठे आवेदन करने उपरांत घर बैठे ही प्रमाण पत्र इत्यादि प्राप्ति का लाभ प्राप्त कर सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में फीस अथवा शुल्क भी आॅन लाईन ही कटेगा तथा दस्तावेज़ी प्रक्रिया भी आॅन लाईन ही पूर्ण की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस के लिए पटवारियों को विशेष प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक इन चारो माॅडल पटवार खानों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है ताकि आमजन को शीघ्रता से इनका लाभ प्राप्त हो सके।