पांवटा साहिब : मुख्यमंत्री जी शहर में दौरे पर आते रहे तो जागते रहेंगे विभाग

( जसवीर सिंह हंस )  सड़के साफ़ सुथरी , हर चोक पर नया पेंट , सफाई चकाचक , लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में नया पेंट जी हां ये विदेश नहीं हमारे शहर की ही तस्वीर है | सालो से लटके पड़े काम भी कुछ  दिनों में हो गये  राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से लेकर बिजली बोर्ड ,नगरपालिका परिषद् ,जल एवम सिचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग जाग गये है व  पुरे जोश से डट गये  है | सालो से टूटी सड़के भी अब बनने लग गयी है |

ये बदलाव कोई आम नहीं है बल्कि इसके पीछे का सच यही है बददी में एसपी व डी सी की ट्रान्सफर बाद प्रदेश में अधिकारी भी सतर्क हो गये है की कही उनका नबर भी न लग जाये   यहाँ मुख्यमंत्री के पांवटा साहिब में कई कार्येक्रम निर्धारित है | मुख्य मंत्री बनने के बाद जय राम ठाकुर का पहला दोरा  है इसलिए अधिकारी इतनी भाग दोड़ कर रहे है  कि कही कोई गलती न हो जाये  | कहावत है न डंडे के आगे के तो भुत भी नाचता है |

You may also likePosts

कुछ दिन पहले तक हर चोंक के आस पास गंदगी के ढेर दिखते थे | सारे चोंक बदहाल स्थिति में थे व न कही पेंट हुआ था | वही लोक निर्माण  विश्राम गृह का तो बुरा हाल था चारो तरफ जहा गंदगी फैली हुई थी व सारे खम्बे बीच सड़क के खड़े थे वे भी हट गये व नये खम्बे लग गये | बाता  पुल के चोंक का भी बुरा हाल था वहा भी अब कुछ परिवर्तन दिख रहा है | शायद ये सब नाकामी छुपाने का जरिया है | विधायक अब लोगो की भीड़ इकठी करने के लिए लोगो को खुद फ़ोन कर रहे है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!