( अनिलछांगू ) ज्वाली उपमंडल के भाली ग्राम पंचायत मे पंचायत आफिस के अन्दर पंचायत प्रधान सुदर्शना कुमारी ने अपने पंचायत सचिव पर गाली-गलोच व गलत ढंग से व्यवहार करने लगा और जातिसूचक शव्द वोलने लगा कि तू नीच जाति कि जोगण अपने आप को क्या समझती है ।
इस संबंध मे सुदर्शना कुमारी ने पुलिस चौकी कोटला में शिकायत दर्ज करा दी है ।प्रधान सुदर्शना कुमारी ने अपने शिकायत पत्र मे कहा पंचायत सचिव जीवन कुमार मेरी पंचायत मे हुए कामो का पैसा लोगो के खाते मे डालने से मना कर रहा था जोकि पिछले कई महीने से इस सम्बंध से लोग पंचायत आफिस मे व मेरे पास बार-बार चक्कर लगा रहे थे |
जिससे मै भी काफी परेशान हो रही थी तो मैने जीवन कुमार को विल पेमेंट लोगो के खाते मे डालने को कंहा तो अनाप-शनाप वोलने लग पडा। सुदर्शना कुमारी ने आरोप लगाया है कि कई पंचायत वार सचिव खुद पंचायत कारवाई रजिस्टर लिखता है और उपप्रधान से कारवाई रजिस्टर क्लोजिंग करवा देता है मेरे विना साइन मोहर से इसने उपप्रधान से मिलकर प्रस्ताव पारित किये है जो मैने किसी को पावर नही दी हुई है । मेरे विना कैसे क्लोजिंग कर सकता है मैंने कारवाई रजिस्टर मांगा तो मना कर दिया ।
इस सम्बंध मे आज एस . डी . एम . ज्वाली अरूण कुमार को आज को सचिव के खिलाफ विज्ञापन सौंपा ।और मांग की है की जब तक जांच पुरी नही होती तव तक पंचायत कार्यालय का काम वंद रहे । और शीघ्र ही सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए । वही आज ब्लाक नगरोटासूरियां की 48 पंचायतो के सचिव व पंचायत सहायक,व जी आर . एस . सभी वी.डी.ओ. आफिस मे न्याय के लिए धरने पर बैठे है ।
जिसमे सभी पंचायतो के कार्य आज ठप्प रहे ।वही इस सम्बंध मे पंचायत सचिव जीवन कुमार ने कहा कि पंचायत प्रधान सुदर्शना कुमारी द्वारा मेरे उपर लगाए गए आरोप सभी निराधार है उन्होने कहा कि कारवाई रजिस्टर मे अगर पुरी पंचायत प्रतिनिधि साईन करते है तो क्लोजिंग कि जा सकती है वेशक प्रधान न करे ।
इस सम्बंध मे डी . एस . पी ज्वाली मेघनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस को इस संबंध मे दोनो तरफ से शिकायत मिली है ।क्रास केस दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है जो भी दोषी होगा शीघ्र ही नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।
इस सम्बंध मे एस . डी . एम . ज्वाली अरूण कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि पिछले कल पिछले कल पंचायत सचिव संघ की तरफ़ से प्रधान के खिलाफ शिकायत पत्र मिला था ।और वंही आज पंचायत प्रधान सुदर्शना कुमारी ने भी कुछ लोगो के साथ मिलकर पंचायत सचिव के खिलाफ ज्ञापन दिया है उन्होने कहा कि दोनो तरफ से शिकायत मिली है जांच जारी है