कई चोरों व नशे के कारोबार एवं बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए सिरमौर के पांच पुलिस जवानो को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया। ये अवार्ड इन जवानो को शिमला में डीजीपी संजय कुमार के हाथांे से दिया गया। जानकारी के मुताबिक सिंगपुरा चैकी में तैनात हैडकांस्टेबल कल्याण सिंह, नाहन पुलिस लाइन में तैनात हैडकांस्टेबल रमन शर्मा, पांवटा सुरक्षा शाखा में तैनात एचएचसी विनय कुमार को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया। बता दे कि 2014-15 में तीनों जवान पुलिस की सीआईए विंग नाहन में कार्यरत थे। इस दौरान तीनांे जवानो ने कालाअंब में कई एनडीपीस के केसों को पकड़ा और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
इसके इलावा कई चोरी की वारदातांे को भी सुलझा कर उनके आरोपियों को जेल की हवा खिलवाई और कई बड़े अपराधियों को भी पकड़ने में कामयाब रहे। इसके इलावा चंबा से उग्रवादियों के हथियारों को भी इन तीनों ने ही बरामद किया था, जिसके चलते इन तीनों जवानों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा गया।
इसके इलावा एसपी के चालक कांस्टेबल जोगिंद्र सिंह को अच्छी गाड़ी चलाने के लिए व एसपी के गनमैन कांस्टेबल योगराज को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस बारे में सिरमौर की एसपी सौम्या ने पांचांे जवानो को डीजीपी अवार्ड मिलने पर बधाई दी और जिले के सभी जवानों को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया, ताकि और जवानांे को भी ऐसे अवार्ड मिल सके।