( जसवीर सिंह हंस ) जयराम ठाकुर ने नाहन में गुरुवार को करीब 30 लाख की लागत से बने प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. वे उद्घाटन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया से बातचीत के क्रम में जयराम ठाकुर ने कहा कि देश मे पिछले कुछ समय से ओपिनियन बनाने का मीडिया एक सशक्त माध्यम बन गया है और यह नेगिटिव या पॉजिटिव दोनों ही संदर्भों में है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इस समय सभी अन्य माध्यम से ऊपर बन गया है |
हिमाचल प्रदेश के सीमएम जयराम ठाकुर का कहना है कि लोकतंत्र में मीडिया द्वारा एक अहम भूमिका है. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि आज के दौर में निर्भीक पत्रकारिता करने में कठिनाइयां बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं. मीडिया इस भूमिका को निभा रहा है. मीडियाकर्मी इसका निर्वाह बहुत अच्छे तरीके से कर हैं और यह हमारे लिए खुशी की बात है |
उन्होंने कहा कि आज के दौर में निर्भीक पत्रकारिता और उसमें आ रहे विघ्न के चलते पत्रकारिता करना कठिन भी होती जा रही है. यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है और आप मीडियाकर्मी इस चुनौती को ले रहे हैं और अपना-अपना काम कर रहे हैं.सीएम ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मीडिया पिछले कुछ अरसे से बहुत ही सशक्त माध्यम बन गया है. इस अवसर पर सिरमौर प्रेस क्लब के सदस्यों ने पांवटा साहिब में पत्रकार के घर पर हमले व एक पत्रकार के अपहरण मारपीट व कुकर्म के आरोपियों व गुंडो की जल्द गिरफ़्तारी की मांग भी मुख्यमंत्री से की जिसपर उन्होंने सिरमौर के पुलिस अधीक्षक को इस विषय पर निर्देश दिए |