( जसवीर सिंह हंस ) महबूब गुमशुदगी के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने उसे सही सलामत उसके चाचा के घर से बरामद कर लिया. सोमवार को महबूब के पिता मुहम्मद रफ़ी निवासी गाँव भुजैरा डाकघर जडेरा तहसील व् जिला चंबा ने अपने पुत्र महबूब को खोजने के लिए एसपी चंबा डॉ. मोनिका से एक पत्र के माध्यम से गुहार लगाई । मुहम्मद रफ़ी के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में उसने पुलिस पर उचित कार्यवाही न करने के आरोप भी लगाये थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मोनिका ने इस मामले में तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए |
इसके बाद पुलिस इस मामले में तुरंत हरकत में आई और कुछ ही घंटों में पुलिस ने महबूब को उसके पिता के भाई युसफ के घर से बरामद कर लिया. पुलिस ने जांच में पाया की मुहम्मद रफ़ी ने अपने बच्चे के गुम होने की एक झूठी कहानी रची थी. उसने जमीनी विवाद के चलते इस मामले में नूरहसन को इस मामले में परेशान करने के लिए यह सब किया गया था। जाँच में ये पाया गया कि मोहम्मद रफी और उनकी पत्नी ने अपने बेटे को गाँव से दूर सिल्लाघराट में उनके भाई के घर पर छुपा दिया था । और बाद में उसकी गुमशुदगी की झूठी शिकायत पुलिस में कर दी | पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उस उसके पिता के हवाले कर दिया है वहीँ पुलिस ने अब इस मामले में मुहम्मद रफ़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।