(अनिलछांगू)अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हिमाचल प्रदेश इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक विश्रामगह ज्वाली में प्रदेशाध्यक्ष बलवंत सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें महासभा के नैशनल कोर्डिनेटर बच्चन सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया इस अवसर पर महसभा के राष्टीय प्रचारक एंव हिमाचल प्रभारी अशोक सिसोदियाएजिला युवा अध्यक्ष मलकीयत सिंह भी मौजूद रहे बैठक में महासभा के नैशनल कोर्डिनेटर बच्चन सिंह राणा ने कहा कि क्षत्रिय महासभा का प्रमुख उदेश्य राजपूतों का एकीकरण करना है इसके लिए पूरे हिमाचल में महासभा बैठके करके राजपूतों को संगठित करेगी उन्हेंने कहा आज राजूपत अलग अलग कैटेगिरयों में बंटकर रह गया है इसलिए उनके हितों की अनदेखी हो रही है
उन्हेंने हिमाचल में बढती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा नशे की गर्त में डूब रहा है लेकिन हमारी सरकारें नशाखोरी से निपटने के असमर्थ दिखाई दे रही है इसके लिए महासभा जनजागरण अभियान शुरू करेगी और युवाओं को नशामुकत किया जाएगा वहीं बेरोजगारी की दूर समस्या करने के लिए महासभा स्वरोगजार के अवसर युवाओं को उपलब्ध करवाएगी उन्हेंने कहा कि महासभा गरीब लडकियों की शादी व उनकी पढाई के लिए भी आर्थिक सहायता मुहैया करवाएग आरक्षण के मुददे पर चर्चा करते हुए उन्हेंने कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू होना चाहिए तभी हर वर्ग का उत्थान संभव होगा उन्हेंने हिमाचल में शिक्षा विभाग के पाठयक्रम में महाराणा प्रताप की जीवनी चरित्र व सिद्वातों को शामिल करने की मांग भी उठाई महासभा ने बैठक में हिमाचल में आने वाले समय में राजपूत माडल स्कूल शुरू करने का भी निर्णय लिया ।