जिला परिषद बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताया रोष

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक अमरजीत सिंह बंग्गा अध्यक्ष जिला परिषद की अध्यक्षता में ज़िला परिषद सभागार में सम्पन हुई।  बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों अनुपस्थित रहने पर सदस्यों द्वारा रोश प्रकट किया गया उनका कथन था कि अधिकारियों के अनुपस्थित रहने की वजह से विभिन्न महत्वपुर्ण मुद्दो पर चर्चा नहीं हो पाती है और विकासात्मक कार्यो को गति देने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

बैठक में मुख्यतः शिक्षा  विभाग के विभिन्न मुद्दों, पेयजल व विद्युत की समस्या तथा परिवहन इत्यादि की समस्याओं पर व्यापक रूप से चर्चा की गई।      इस अवसर पर उप-निदेषक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभीकरण संजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत ज़िला में मनरेगा कार्य के अन्र्तगत विकास खण्ड सदर, घुमारवीं, झण्डुत्ता तथा श्री नैनादेवी जी से प्राप्त 32641 कार्य जिनकी राषि 236 करोड़ 83 लाख 35 हजार 462 रूपये के वर्श 2018-19 के षैल्फ को सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

You may also likePosts

बैठक में माननीय सदस्य सुभाश ठाकुर द्वारा बम्म में 33 के0वी0 सब स्टेशन को जल्द  लगाने की मांग की गई  जोकि स्वीकृत है परन्तु ग्राम पंचायत पन्तेहड़ा द्वारा इसके लिए अपना अनापति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है जिस बारे मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अधिषाशी अभियन्ता विद्युत को उचित कार्यवाही हेतु दिषानिर्देष दिये गए।

बैठक में पेय जल की समस्या से निपटने के लिए विभाग को हर सम्भव प्रयास करने के लिए दिषानिर्देष देते हुए अध्यक्ष ने आग्रह किया कि पेय जल भण्डारण टैंकों व प्राकृतिक जल स्त्रोतो की सामुचित सफाई व स्वच्छ जल हेतु क्लोरीनेषन की व्यापक व्यवस्था की जाए ताकि गर्मियों के मौसम मे किसी भी सम्भावित अनहोनी से बचा जा सके।

बैठक में सदस्य द्वारा राजकीय माध्यमिक पाठषाला हटवाड़ में साईस ब्लाक के कार्य में विलम्ब पर आपत्ति जताई।  अधिषाशी अभियन्ता हि0 प्र0 लो0 नि0 विभाग मण्डल घुमारवीं ने इस सदर्भ में उक्त भवन को षीघ्र निर्मित करने के लिए आस्वस्त किया।

बैठक मंे एक प्रष्न के उत्तर में विकास खण्ड अधिकारी स्वारघाट ने जानकारी देते हुए बताया कि 13वाॅ वित्तायोग के अन्र्तगत स्वीकृत राशि  के आधार पर चलाए जा रहे कार्य प्रगति पर है।इस बैठक में अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिशद विनय कुमार, सचिव जिला परिशद राजेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष जिला परिशद अमींचन्द सोनी तथा समस्त जिला परिशद सदस्यों व समस्त पंचायत समिति अध्यक्षों तथा समस्त कार्यालयाध्यक्ष बैठक में शामिल रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!