उपमंडल की डियूर पंचायत के मंडोलू गांव में पुलिस ने 15 लोगों को जुआ खेलते हुए दबोचा। पुलिस ने जुआरियों से 32500 रुपये की नकदी व ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मंडोलू गांव के एक घर में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी ।
पुलिस टीम ने दबिश देकर नरेश कुमार, भगत राम, ओमप्रकाश, चैनलाल, राजेश कुमार, राजमल, आरिफ मलिक, समीर, गुरचरण, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, याकूब, देवराज और वीरेंद्र को जुआ खेलते हुए पकड़ा। किहार थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी चम्बा डॉक्टर मोनिका ने मंडोलू गांव में 15 लोगों के जुआ खेलते पकड़े जाने की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है ।