( जसवीर सिंह हंस ) उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत हाब्बन के ग्राम बागना में आग लगने से प्रदीप चौहान का घर जलकर राख हो गया | प्रदीप के साथ ही कुछ अन्य घरो में भी आग से आंशिक नुक्सान हुआ है | जानकारी के अनुसार यह आग दोपहर बाद लगी लगी और उस समय घर पर कोइ नहीं था | यह आग गाँव के साथ लगते जंगल से पहुंची और प्रदीप का लकड़ी से निर्मित घर भी इसकी चपेट में आ गया |
स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया लेकिन आग पुरी तरह से भड़क चुकी थी और चुंकी घर लकड़ी का था इसलिए देखते ही देखते पूरा घर जलकर ख़त्म हो गया | इस घर में बड़े हाल सहित 7 कमरे थे | लकड़ी के मकान के साथ ही इनका 3 कमरों के पक्का मकान में भी काफी नुकसान हुआ है | घर में रखा सारा सामान जिसमे नगदी , बेड , बिस्तर , फ्रीज़ , कलर टी वी , सभी के कपड़े , वर्तन , आभुषनो सहित और घर का सारा जरूरी सामान भी जलकर राख हो गया |
प्रदीप के घर लगभग ढाई लाख के गाँव के कार्यक्रमों में इस्तेमाल होने वाले वर्तन भी थे जो ख़ाक हो गये | साथ लगते रमेश और लक्ष्मी सिंह के घर भी आग की लपेट में आ गये थे लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया | देर सांय सोलन से फायर ब्रिगेड की गाडी भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी और आग पर पुरी तरह से काबू पा लिया गया था | मौके पर एस डी एम् राजगढ़ भी पहुंच गये थे | उन्होंने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि पुरी तरह खाक हुए पीड़ित परिवार को 15 हजार तथा आंशिक रूप से पीड़ित रमेश चौहान को 5 हजार तथा लक्ष्मी सिंह को 2 हजार की फौरी राहत प्रदान की गयी है | पटवारी को पुरे नुकसान का आकलन करने के लिए कह दिया गया है |