पुलिस थाना कालाअंब में एक महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ व जातिसूचक शब्द कहने का मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि जब वह 12 फरवरी को वह अपनी ननद के घर से वापस बर्मापापडी लौट रही थी। तो गुलरिया लाल मिट्टी के समीप सतपाल व कुलदीप ने इसके साथ अश्लील हरकतें की।
साथ ही छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोनों ने इसके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओ के अतिरिक्त एससी व एसटी एक्ट की धारा में भी मामला दर्ज किया है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है।











