मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग में 67.48 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करसोग क्षेत्र के लिए ब्रिक्स के तहत 45 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश का ज्ञान हब बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग के छत के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की तथा कहा कि चुराग के लिए सड़क का सही प्रकार से रख-रखाव सुनिश्चित बनाया जाएगा।
चुराग भाजपा मंडल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को 31 हजार रुपये का चैक भेंट किया।
विधायक हीरा लाल ने इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।
सांसद राम स्वरूप शर्मा, सिचांई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह, विधायक जवाहर ठाकुर तथा इन्द्र सिंह गांधी, उपायुक्त रूगवेद ठाकुर भी इस अवसर अन्यों सहित उपस्थित थे।