(जसवीर सिंह हंस ) गत दिवस ही खबरोंवाला पर खबर प्रकाशित होने के बाद आज स्कूल के गोदाम में हुई चोरी के मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली गयी है | गोरतलब है कि स्कूल प्रबंधन ने 15 /09 / 2018 को पुलिस में दी शिकायत दी थी कि जामनी वाला रोड पर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के गोदाम में गत सप्ताह चोरो ने शटर तोड़कर बस कि तीन बेटरिया , सात पंखे , कंप्यूटर के तीन सी पी यु , लोहे के पाइप सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था |
सुबह चोंकीदार ने शटर उखड़ा देखा तो उसने स्कूल प्रबंधन व पुलिस को सूचित किया | पुलिस स्कूल व गोदाम का निरिक्षण भी सुचना मिलने के बाद कर आई थी | चोरी के मामले में पुलिस ने उसी दिन लिखित शिकायत मिलने के बाद आज एफ आई आर दर्ज की है | गोरतलब है कि गत दिनों सिरमौर पहुचे हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरडी ने कहा था कि सख्त निर्देश दिए गये है कि चोरी के छोटे बड़े सभी मामले दर्ज किये जाये कुछ चोरियों के मामले दर्ज न होने पर पर उन्होंने एस पी को मामले कि जाँच को बोला था | मामले कि पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कि है |