आज प्रातः पुलिस थाना खैरी में सूचना मिली कि सिमिनी के पास एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ है। उपरोक्त सूचना मिलते ही पुलिस थाना खैरी के थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ मौका के लिए रवाना हो गए । मौका पर पाया कि एक मोटरसाइकिल न० HP 73-3381 जिसे अनिल कुमार पुत्र श्री हंस राज निवासी बरंगाल डाकघर भलेई तहसील सलूणी जिला चम्बा चला रहा था जो राशन डिपू सिमनी के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया ।
जिसे स्थानीय लोगो की सहायता से PHC बाथरी ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सा अधिकारी PHC बाथरी ने उसे मृत घोषित कर दिया गया । जिसका पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल डलहौजी में करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। अन्वेषण के दौरान यह पता चला कि उपरोक्त दुर्घटना चालक की लापरवाही तथा तेज रफ़्तारी के कारण हुई है जिस पर चालक के खिलाफ भारतीय दण्ड साहिन्ता की धारा 279, 304A के अंतर्गत पुलिस थाना खैरी में मुकदमा दर्ज किया गया है I मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है।