बुधवार देर रात को लचोड़ी पंताह सड़क मार्ग पर मलाल स्कूल के पास एक बाईक ( HP 48 8628 ) दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसे कि सुबह ग्रामीणों ने देखा व तेलका चौकी को सूचित किया ।
जानकारी के अनुसार मलाल निवासी सोहन लाल पुत्र बाला राम निवासी सलूनी व बलकार सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी पठानकोट देर रात बाईक से मलाल को जा रहे थे कि स्कूल के पास जाकर बाईक अनियंत्रित होकर तीन सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी । जिसमें सोहन लाल की मौत हो गईव बलकार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे कि मैडिकल कालेज चंबा में उपचार हेतु लाया गया है ।मामले की पुष्टि एस पी चंबा डॉक्टर मोनिका ने कि है ।