जिला चंबा में हुए एक भीषण सडक हादसे में दो लोगों की मौत हुई है | हादसा चंबा पठानकोट मार्ग 154-A पर कांदु नामक स्थान पर हुआ है | इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है |
धरवाला चूड़ी से बनीखेत जा रही एक कार 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि तीन घायल है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है