जिला चम्बा के सीढकुंड में लाडी नाला के समीप आज सुबह एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए चंबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आज सुबह करीब 8:30 बजे एक आल्टो 800 कार (HP 57-2323) में सवार तीन लोग सीढकुंड की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में लाडी नाला के पास कार अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी।
हादसे में घायलों की पहचान चालक बलकार सिंह पुत्र करनैल सिंह निवाली नारोला डाकघर घटासनी तहसील भटियात, तनवीर सिंह पुत्र सीता राम निवासी तारागढ़ तहसील भटियात और बबलू पुत्र देश राज निवासी डेगा डाकघर सीढकुंड जिला चंबा के रूप में हुई है। घायलों का उपचार चंबा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।मामले की पुष्टी चम्बा की पुलिस अधिक्षक डॉक्टर मोनिका ने की है