(जसवीर सिंह हंस ) रात को वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है रामपुर घाट के नजदीक एक ट्रक को उस समय कब्जे में लिया गया जब उसमे खैर की अवैध लकड़ी को भरकर ले जाया जा रहा था | मिली जानकारी के अनुसार वन की टीम को सुचना मिली थी कि वहा से अवेध लकड़ी का कारोबार हो रह है जिसके बाद जाँच के दोरान ट्रक नंबर HR 38 7997 से जंगल से काटे गये खैर के पेड़ बरामद हुए |
वही तस्कर अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये मामले की पुष्टि करे हुए एस एच ओ अशोक चौहान ने बताया कि वन विभाग व पुलिस की टीम मोके पर है मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है | वाही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की लकड़ी की जाँच की जा रही है | वही वन विभाग के अधिकारी फरार हो रहे अपराधियों द्वारा उनपर फायर किये जाने के आरोप लगाये है और कहा कि इसमें कोई नुकसन नहीं हुआ है |