पांवटा साहिब : अवैध रूप से कटे जंगल से खैर के पेड़

गुप्तचर विभाग पांवटा साहिब को गुप्त सुचना मिली थी कि अम्बोया व् डांडा बीट में खैर के पेड़ स्थानीय जंगलात विभाग व् जंगल के ठेकेदारों तथा आरामशीन मालिकों ने काटे है जिसकी सुचना CCF नाहन को दी गई जिस पर CCF नाहन ने IFS यशुदीप सिंह व् BO देविन्दर सिंह की एक टीम, CID Sub Unit team पांवटा साहिब से ASI रघुबीर सिंह, HC जगमोहन सिंह, HHC रविन्दर सिंह व् नाहन cid से आई टीम में इंस्पेक्टर लखबीर सिंह, HC नरेन्दर कुमार को साथ लेकर आज सुबह 7 बजे से दोनों जंगलो में गए जहा पर अवैध रूप से काटे गए खैर के 13 पेड़ मौका पर पाये गए इन पेड़ो की ज्डमुंडियां अभी भी यहाँ जंगल में है जो की हनिश मोहम्मद निवासी भगानी की आरा मशीन से करीब 100 मीटर्स की दुरी पर है। जिनकी DFO साहब ने फ़ोटो और नपाई ली तथा भगानी रेंज से Forest Staff को बुलाकर कार्यवाही की जा रही है।

 

हनिष मोहम्मद के पत्नी के नाम जो ये आरामशीन है इसकी परमिसन 15 दिनों पहले ही खत्म हो चुकी है परमिशन एक मशीन की है और इसने यहाँ पर 4 आरामशीनें लगा रखी है । इसकी चारों आरा मशीन इस समय चली हुई है। अभी टीम मौका पर जंगल में ही है। हनिष् मोहम्मद पुत्र उम्रदीन निवासी अप्पर भगानी की आरामशीन पर रखी खैर की लकड़ी सीज कर दी गई है।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!