सोमवार को नगर परिषद की हाउस की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने की। जबकि एसडीएम एवं कार्यकारी अधिकारी एचएस राणा भी बैठक में मौजूद रहे। अब पांवटा साहिब में 13 वार्डों में अब पानी की समस्या जल्द ही दूर होगी। इसके लिए नगर परिषद ने हरेक वार्ड में 4 बोर करवाने का फैसला लिया है। इसके तहत शहर के 13 वार्डों में कुल 52 बोरवैल करवाए जाएंगे
बोरवैल को लेकर नगर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद के पार्षदों ने एक मत से इस प्रस्ताव को हाऊस बैठक में रखा गया, जहां पर सभी पार्षदों ने इसकी सहमति दी है। वार्ड में होने वाले बोरवैल को लेकर प्रत्येक बोरवैल पर डेढ़ से 2 लाख रूपए का खर्च आएगा।
इसके आलावा गुरुद्वारा के पास व नगरपालिका परिषद के पास पैदल पथ मार्ग बनाने को भी प्रस्ताव पास किया गया |इसके अलावा वार्ड नंबर 1, 4 व 13 में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का भी फैसला लिया गया। इसके तहत अस्थाई तौर पर सोफिट बनाएं जाएंगे, ताकि लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके । इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा मंदिर के पास एमसी काम्पलैक्स में एक करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन तैयार किया जाएगा, जिसके लिए निदेशक अरबन डेवल्पमेंट को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बैठक में उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पार्षद राजेंद्र सिंह मान, पवन जस्सल, , सीमा देवी, धनवीर कपूर, हरविंद्र कौर, इंद्रप्रीत कौर, मनोनीत पार्षद संदीप बत्रा, आदि लोग उपस्थिति रहे।