उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया की कल दिनांक 26 मार्च 2020 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान आमजन बाजार से दूध, राशन, फल, सब्जी, दवाई जैसे जरुरी वस्तुएं खरीद सकते है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की एक परिवार से केवल एक ही सदस्य खरीदारी करने बहार निकले और एक समय पर 4 से ज्यादा लोग इक्कठे न हों। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पलना करें तथा एक मीटर की उचित दूरी एक दूसरे से बनाये रखें। डॉ परुथी ने कहा की जो व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।