माजरा थाना के अंतर्गत ऑनर किलिंग के मामले में आज फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची है उन्होंने जलाए गए शव के सैम्पल उठाए और महिला की हत्या के स्थान की भी जांच की गई। गौर हो की अभी पुलिस ने सरगम स्टांसिज व ब्यानो के आधार पर ही सुनैना (काल्पनिक नाम ) की हत्या का मामला दर्ज किया है । वैज्ञानिक आधार पर फोरेंसिक जांच टीम ही DNA मिलान के बाद यह तय कर पाएगी कि जलाया गया शव किसका है। इसलिए फोरेंसिक रिपोर्ट इस मामले में बहुत महत्वपूर्ण तथ्या रहने वाली है ।
वहीं फोरेंसिक टीम ने पहले महिला के घर से जहां उसकी हत्या की बात सामने आ रही की जगह से जांच की और वहां से सैम्पल भी उठाए इसके बाद फोरेंसिक टीम ने शुकर खड़्ड़ में उस स्थान से भी सैम्पल उठाए जहां मृतका के शव को जलाया गया था। वही अभी फोरेंसिक टीम अभी परिजनों के भी सैम्पल लेगी जिसके बाद दोनों सैम्पल का मिलान किया जाएगा।
हत्या में संलिप्त आरोपी पुलिस रिमांड़ पर
वहीं इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड़ पर भेज दिया गया है।
क्या है मामला
मृतक के वकील आरिफ अंसारी के अनुसार मृतक की जान सिर्फ और सिर्फ पुलिस की लापरवाही का नतीजा है । इस मामले में एक महिला की हत्या अगर पुलिस चाहती तो इस हत्या को रोक सकती थी । जिस वक्त महिला को जबरन टवेरा लाल रंग की गाड़ी में उठाया जा रहा था उस वक्त उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों को इस अपहरण की जानकारी दी थी । लेकिन पूरी रात पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की नतीजा महिला की रात में ही हत्या कर दी गई और रात के अंधेरे में ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।