किन्नौर ज़िला के पांगी गांव में आगजनी से करोड़ो के नुकसान होने की सूचना है। घटना में दर्जन से अधिक लोग बेधर हुए है। राजस्व टीम नुकसानी के आकलन में लगी है। जानकारी के अनुसार आग रात करीब बारह बजे लगी ।
आग के कारणों का पता नही चल पाया है। आग लगते ही जिला मुख्यालय स्थित फायर ब्रिगेड को लोगो ने सूचित करने का प्रयास किया , लेकिन अग्निशमन केंद्र का फोन नम्बर खराब होने के कारण तुरन्त सम्पर्क नही हो सका। उस के बाद लोगो ने पिओ बाजार में परिचितों को फोन कर अग्निशमन केंद्र किसी व्यक्ति को सूचना देने के लिए भेजा तब तक काफी देर हो चुकी थी।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार इस आगजनी में नेत्र सिंह, हेम चंद, कृष्ण भगत भंडारी व परवीन कुमार आदि के घर पूरी तरह जल गए। आग से कोई जानी नुकसान नही हुआ है। आग को स्थानीय लोग और आईटीबीपी ने काफी मशक्कत के बाद काबू किया। तब तक फायर ब्रिगेड भी पहुँच चुकी थी। नेत्र सिंह ने बताया उन के 15 कमरों का मकान पूरी तरह जल गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कल्पा अवनिद्र सिंह राहत कार्यो के लिए मौके पर पहुँचे।