मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किन्नौर जिला के नामगिंया डोगरी में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक सेना के जवान की मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार सेना के पांच जवान के लापता होने की सूचना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सेना के जवानों को तीव्र राहत व पुनर्स्थापन कार्य के लिए हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त किन्नौर को सेना तथा आईटीबीपी प्रशासन के साथ निरतंर सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए गए है। सूचना के अनुसार सेना तथा आईटीबीपी के दो अलग-अलग दल नामगिंया डोगरी में पैट्रोलिंग कर रहे थे जब यह हिमस्खलन हुआ। इस दौरान आईटीबीपी के पांच जवान भी घायल हुए है ।