खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी से भेंट की।
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश को परिवहन भाडे़ व हैण्डलिंग चार्जिज के लिए 36 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने चावल की गुणवत्ता तथा मिट्टी तेल की आपूर्ति के बारे में भी केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के मध्यनजर मिट्टी तेल के कोटे को भी बढ़ाने का भी आग्रह किया।
श्री कपूर ने इसके उपरान्त केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा से भी भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से कोटला स्थित बगलामुखी मन्दिर के साथ लगती मंदिर न्यास की लगभग 398 कनाल भूमि के सौन्दर्यीकरण के लिए 14 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि यदि इस मन्दिर परिसर का सौन्दर्यीकरण किया जाता है तो यह क्षेत्र धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों के लिए भी विकसित होगा जिससे स्थानीय युवाओं को रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध होगें। केन्द्रीय मंत्री ने किशन कूपर को आश्वासन दिया कि मन्दिर परिसर के सौन्दर्यीकरण के लिए निकट भविष्य में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।












