( अनिलछांगू ) आखिर यह कैसी गरीबो राहत ,लोग परेशान हो रहे है मंत्री महोदय मिडिया पर गुस्सा करते है । आखिर कौन उठाए गरीबो की आवाज । जवाली उपमंडल में डिपो होल्डरो की मनमानी से गरीब लोग हो रहे है परेशान प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी राशन डिपो मे सेल्समैन हल्दी ,जीरा , साबुन, खरीदने के लिए लोगो को कर रहे है मजबूर बल्कि डिपो मे सरकारी राशन खरीदने के साथ यह सामान उठाना जरूरी कर दिया है ।
लेकिन सरकार की तरफ से दो महीने का तेल तक नही आ रहा डिपो मे । लोगो का कहना है कि डिजिटल राशनकार्ड न होने की वजह से भी डिपो होल्डर राशन देने से मना कर रहे है उनका कहना है कि अभी तक हमारे पास डिजिटल राशनकार्ड नही आये है और राशन देने से मना कर रहे है सेल्समैन । लोगों का कहना है कि डिपो मे मिलने वाले आटा भी कुछ राजनिती मे पंहुच रखने वाले लोगो को वांट दिया जाता है कई गरीब लोग आटे लेने से वंचित रह जाते है ।
इस सम्बंध मे खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री किशन कपूर से जानना चाहा तो उन्होंने कहा मीडिया लोगो को कोई और काम नही ।माइक्रोस्कोप लगाकर दाले चैक करते हो कभी मोदी जी के खिलाफ सरकार के खिलाफ अनाप-शनाप लिखने का काम है मीडिया के लोगो को । एक सवाल के जवाब में कहा कि समय समय पर डिपो मे राशन मिल रहा है । अगर डिपो मे समय -समय पर राशन आ रहा तो गरीब लोग क्यो परेशान है। इस पर मंत्री महोदय हो गये आग बबूला । शायद ऐसा ही हाल ऐसे मंत्रियों का रहा तो 2019 मे भाजपा के सांसद उम्मीदवार को नुकसान उठाना पड सकता है । मंत्री महोदय जी को वो दिन भूल गए जव रो – रो कर टिकट लिया था