(अनिल छांगू ) खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर इस बार अलग की तेवरों में दिख रहे हैं। अभी हाल ही में वह धर्मशाला में एबीवीपी कार्यकर्ताओं को खरी-खरी सुनाते कैमरे में कैद हुए थे। वीडिया सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। अब फतेहपुर में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कार्यक्रम मंच पर ही दवाई खाने गए बीडीओ की क्लास लगा दी। यहीं नहीं बीडीओ की क्लास लगाते मंत्री को कैमरे में कैद कर रहे पत्रकारों पर भी किशन कपूर का गुस्सा सामने आया। उन्होंने एक पत्रकार का मोबाइल छीन कर वीडिया क्लिपिंग तक डिलीट करवा दी।
https://youtu.be/Duz3m4bLN0A
बता दें कि खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर फतेहपुर में गृहणी सुविधा योजना कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान बीडीओ फतेहपुर कुछ देर के लिए कार्यक्रम से कहीं चले गए। जब वह वापस आए तो मंत्री जी उन पर बरस पड़े। हालांकि बीडीओ ने मंत्री को बताया कि वह कुछ देर के लिए दवाई खाने के लिए गए थे। पर मंत्री साहब ने उनकी एक न सुनी। यहां तक की बीडीओ को सरकार की धमकी तक दे डाली। मंत्री साहब का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। उन्होंने मोबाइल से वीडिया बना रहे एक पत्रकार का मोबाइल तक छीन लिया।फतेहपुर प्रेस क्लब ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते रोष प्रकट किया है।
इस पर शिवसेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि मंत्री महोदय सता के नशे मे चुर होकर लोगो को ही सरकार की धमकी दे रहे है । जंहा तक की उन्होंने चौथे स्तम्भ को भी नही बख्शा है रिपोर्टर ने आखिर मंत्री महोदय की एसी क्या कार गुजारी कैमरे मे कैद कर ली थी की उन्हें खुद ही सता के नशे मे चुर होकर पत्रकार का विडियो बनाते हुए मौबाईल छिन कर विडियो डलीट करनी पड़ी।
बता दें कि बीडीओ अरविंद गुलेरिया का हाल ही में शिमला जाते एक्सीडेंट हुआ था। हादसे के बाद अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की है। हादसे में घायल होने के चलते अभी भी वह दवाई खा रहे हैं।