बिहार के गया में आफिसर टे्रनिंग अकादमी में शनिवार को आयोजित हुई 12वी. पासिंग आउट परेट में सिरमौर जिला के शुभम घोतरा ने भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट बनकर जिला का नाम रोशन किया है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर गांव के शुभम घोतरा को आफिसर टे्रनिंग अकादमी गया में उनके माता-पिता ने एक भव्य समारोह में कंधे पर सितारे लगाए।
शुभम का चयन 2014 में 17 एसएसबी बैंगलूरु की टीईएस 30 कोर्स के लिए जमा दो कक्षा पास करने के बाद हुआ था। जनवरी 2014 में गया में बेसिक मिल्ट्री टे्रनिंग पूरी करने के बाद शुभम ने कॉलेज आफ मिल्ट्री इंजीनियरिंग पुणे से 3 वर्ष तक सिविल इंजीनियरिंग बीटेक की। तीन वर्ष पूरे होने के बाद शनिवार को उन्हें इंडियन आर्मी में कमीशन प्राप्त हुआ। अब वह एक वर्ष तक सीएमई पुणे से अपनी डिग्री पूरी करेंगे। इसके बाद उनकी तैनाती जनवरी 2019 में 235 इंजीनियर रेजिमेंट में लेह में होगी।
शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता जय प्रकाश व माता सुनिता को दिया है। उनके पिता इंडियन कोस्ट गार्ड मुंबई में तैनात हैं। शुभम की शिक्षा जमा दो तक सैंट्रल स्कूल से हुई है। साधारण परिवार में जन्मे शुभम आरंभ से ही देश सेवा का जज्बा लिए आर्मी आफिसर बनना चाहते थे। गौर हो कि कोलर गांव के 70 फीसदी परिवारों के युवा सेना में लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं आफिसर टे्रनिंग अकादमी गया में आयोजित 12वी. पासिंग आउट परेट में कोलर के शुभम घोतरा को उनके माता-पिता कंधे पर सितारे लगाते हुए फक्र महसूस किया