दो करोड़ 65 लाख रूपये से बुझेगी कोलर पंचायत की प्यास

You may also likePosts

विधान सभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने आज नाहन निर्वाचन की कोलर पंचायत में लगभग दो करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली कोलर-फोंदी-बोदीवाला सड़क के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने 22 परिवारों को दुर्घटना एवं अन्य क्षति के एवज में राहत राशि के रूप में 29 लाख 40 हजार रूपये की राशि के चैक वितरित किए।
        इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ0 बिंदल ने कहा कि कोलर पंचायत की पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए दो करोड़ 65 लाख रूपये की डीपीआर विधायक प्राथमिकता के तहत तैयार करके नाबार्ड को भेजी गई  है और स्वीकृति मिलने पर इस योजना का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में पानी की कोई समस्या न रहे।
डॉ बिंदल ने जानकारी दी ग्राम पंचायत कोलर, हरीपुरखोल और पलहोड़ी पंचायत के आस-पास के सात खड्डों(खालांेे) जिनमें जामनीघाट खाला, हरीपुर खाला, झील खाला, कोदेवाला खाला, लोहगढ़ खाला, निम्बू खाला, तथा चोर खाला के तटीकरण की डीपीआर बनाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए है ताकि लोगों की उपजाऊ भूमि को बरसाती पानी के तेज बहाव से भूमि कटाव को रोका जा सके।
 इससे पहले कोलर पंचायत के प्रधान अमर सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पंचायत की विभिन्न समस्याओं बारे विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया। इस मौके पर श्री कृृष्ण कांत और साधुराम ने भी अपने विचार रखे।इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर, भारापुर के अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने जानकारी दी की इन  कमरों के निर्माण के लिए 37 लाख रूपये की राशि स्वीकृृत की गई है जिसके तहत एक विज्ञान प्रयोगशाला और तीन कमरे निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इन अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य समयबद्ध पूरा किया जाए।
 इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवता पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा सभी शिक्षण संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं के सृृजन को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांवटा अजय शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत हरीपुरखोल रीता देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!