कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा अच्छे समाज की सृजना के लिए लड़कियों का शिक्षित होना बेहद जरूरी
(विजय ठाकुर) सिहुंता के सरकारी डिग्री कालेज में बुधवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ! इस कार्यक्रम में राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की! मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की ! कॉलेज के प्रिंसिपल विद्या सागर शर्मा ने कुलदीप पठानिया को बुके भेंट कर स्वागत किया और उन्हें टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया!
छात्र छात्राओं ने विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुतियां दी ! प्रस्तुतियां पेश करने के एवज में कुलदीप सिंह पठानिया ने 25 हजार रूपयों की राशि भेंट करने घोषणा की! इस मौके पर कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि इस कालेज के भवन निर्माण के लिए सरकार की ओर से विभाग को साढ़े छः करोड़ रूपए मुहैया करवाए गए है जिससे जल्द ही भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा! स्टाफ के सदस्यों ने कॉलेज में रिक्त पदों को भरे जाने की मांगे की भरने का आश्वासन भी दिया गया! इस मौके पर कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने शैक्षणिक काल की कुछ यादें भी ताजा कीं!
उन्होंने बोला कि अच्छे समाज के लिए लड़कियों का शिक्षित हेना बेहद जरूरी है! इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को भी गिनाया और बताया कि चुनावों से पहले मोतला में 50 लाख रूपयों से तैयार होने वाले मल्टीपल स्टेडियम का काम भी शुरू करवा दिया जाएगा! इस मौके पर जीआर कटोच, प्रियाभिषेक शर्मा, सुरेंद्र गुलेरिया, आरती चंदेल, धर्मेंद्र, मनोज महाजन, कृष्ण चंद चेला, जगदीश चौहान, कुलभूषण शर्मा, सुरजीत सिंह पठानिया, बीएम शेख, अनिल शर्मा, नायव तहसीलदाद दिवेंद्र कुमार, कुशल गर्ग, केवल लाल, बुद्वि सिंह, सुरेंद्र महाजन, मेघ राज शर्मा, पवन शर्मा, उतम चंद , कृष्ण देव, चूहड़ सिंह, शशि महाजन, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे!