लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस में बदलाव हुआ है. दिल्ली में हुई कांग्रेस आलाकमान की बैठक में मौजूदा अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू को हटाकर शिमला के कुलदीप सिंह राठौर को नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.
कौन है कुलदीप राठौर
शिमला के रहने वाले कुलदीप सिंह राठौर लंबे अरसे तक पार्टी प्रवक्ता भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं. इसके अलावा, वह हिमाचल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और एनएसयूआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह पेशे से वकील भी हैं.
कुलदीप सिंह राठौर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के करीबी माने जाते हैं. इन्हें वीरभद्र खेमे का भी विरोधी माना जाता है. उधर, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच समय-समय पर मदभेद की खबरें सामने आती रही हैं. वीरभद्र और सुक्खू एक दूसरे के धुर-विरोधी हैं. अक्सर सार्वजनिक मंचों पर दोनों एक दूसरे की खिलाफत करते देखे गए हैं.












