सिरमौर जिला के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा जिला कुल्लू के लिए भेजा गया सरिये से लदा एक ट्रक बीच रास्ते से ही गायब हो गया है। पुलिस को दी शिकायत में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक परमीत ने बताया कि 13 जुलाई को कालाअंब से ट्रक नंबर एचपी 63-4049 में 15,750 किलोग्राम सरिया कुल्लू के लिए भेजा गया था। इसकी कीमत 7 लाख 66 हजार 248 रुपये है। मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरिये से लदा ट्रक कुल्लू ही नहीं पहुंचा। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने ट्रक चालक विवेक कुमार निवासी गनसेर जिला बिलासपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परमीत सिंह ने बताया कि ट्रक बीच रास्ते से ही गायब हो गया है। जब उन्हें सरिये से लदे ट्रक के लापता होने का पता चला तो उसे अपने तौर पर ढूंढने की भरसक कोशिश की, मगर ट्रक का कुछ पता नहीं चला। ट्रक के चालक का मोबाइल नंबर भी स्विच आफ है। शिकायत में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने आशंका जाहिर की है कि ट्रक चालक ने माल को कहीं ओर बेच दिया है। साथ ही ट्रक का भी कोई पता नहीं है। इस मामले में कालाअंब की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने पुलिस में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कालाअंब पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएचओ कालाअंब संजय कुमार ने की है।