कुल्लू : भयंकर आग में खाक हुए 6 मकान ,17 परिवार हुए प्रभावित

You may also likePosts

( धनेश गौतम ) शुक्रवार सुबह करीब दस बजे निरमंड खंड के उपतहसील नित्थर के अंतर्गत आने वाली शिल्ली पंचायत के डिगैनी गांव में आग लग गई। जिसमें यहां के बुजुर्गों द्वारा बनाए गए पुश्तैनी मकान आग की लपटों में जलकर राख के ढेर में तबदील हो गए।
शिल्ली पंचायत के उपप्रधान लाल चंद बिष्ट ने बताया कि यहां के जंगल में लगी भयंकर आग तेज आंधी से अचानक गांव की ओर बढ़ी। जिसमें यहां बने पुश्तैनी मकान आग की जद में आ गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के भरकस प्रयास किए। लेकिन मकान लकड़ी के होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। मौके पर रामपुर से दमकल विभाग भी पहुंचा।
प्रशासन की ओर से एसडीएम आनी पूजा चौहान, तहसीलदार निरमंड नीरजा, नाइब तहसीलदार प्रदीप चंदेल, पटवारी किशोरीलाल और जिप सदस्य पप्पी बिष्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आग में पुश्तैनी लकड़ी के दो मंजिला मकान जले हैं। जबकि कई आंशिक रूप से भी जले हैं। आग में छ: मकानों के 28 कमरे , दो गौशालाएं , दो पशु , एक स्टोर, एक सड़क पर रखी कार और 40 घास की टोलियां जलकर राख हो गई। इसमें 17 परिवार प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ये छ: पुश्तैनी मकानों में 17 परिवार प्रभावित हुए हैं। मकान के अंदर रखा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। हालांकी इन घरों में कोई नहीं रहता था। ये सभी परिवारों के हिस्सों में थे जिसमें प्रभावितों ने अपना घरेलू सामान रखा होता था। प्रभावितों में केशवराम, हुकमराम, बेलीराम, भोगाराम, राजेंद्र पाल, बृजलाल, विरेंद्र सिंह, रामलाल, दिवेश कुमार, राजकुमार, श्याम सिंह, रमा देवी, सीता देवी, ताबेराम, टेक सिंह, शेरसिंह, यशपाल हैं। यहां सड़क पर वन रक्षक सतपाल ने यहां अपनी कार खडी कर रखी थी जो आग में जलकर खत्म हो गई।
बेलीराम की एक जर्सी गाय और ताबेराम की एक जर्सी बच्छी भी जलकर खत्म हो गई। इसके अलावा ग्रामीणों की 40 घास की टोलियां भी जलकर राख हो गई। प्रशासन की ओर से करीब 32 लाख का नुकसान आंका गया है। एसडीएम आनी पूजा चौहान सूचना मिलते ही मौके की ओर रवाना हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को फौरी राहत दी जा रही है। उधर सूचना मिलते ही विधायक किशोरी लाल सागर और पूर्व कांग्रेस विधायक खूबराम आनंद ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।
नित्थर के अग्निकांड प्रभावित गांव में राहत कार्य जारी
आनी उपमंडल की उपतहसील नित्थर के गांव डगेनी में हुए भीषण अग्रिकांड के बाद राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किए जा रहे हैं। आनी की एसडीएम राहत राशि और आवश्यक सामग्री के साथ मौके पर पहुंच गई हैं। पीडि़त परिवारों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी – यूनुस उपायुक्त कुल्लू

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!